एमपी ओपन बोर्ड स्कूल-- 10वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से, 12वीं 13 से
रक जाना नहीं और आ लौट चले का टाइम टेबल भी किया घोषित
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर में आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसमें दसवीं की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक संचालित होगी वहीं 12वीं की परीक्षा 13 से 29 दिसंबर तक चलेगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं में ऐसे परीक्षार्थी जो पहली बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित या फेल हुए हैं उनके प्रयोगिकी परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। दसवीं की परीक्षा का पेपर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में आधा घंटे पूर्व पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।
परीक्षार्थियों को ओपन स्कूल बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होंगे। वहीं छात्रों को मिलने वाले प्रवेश पत्र में अगर किसी तरह की कोई त्रुटि होती है तो उसे पर लाल गोला बनाकर उसे केंद्र अध्यक्ष के माध्यम से ईमेल कर उसमें सुधार करवाना जरूरी होगा। एमपी ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होने के साथ ही रुक जाना नहीं और आ लौट चलें का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा का टाइम टेबल परंपरागत परीक्षा के टाइम टेबल से अलग है। इसमें हाई स्कूल परीक्षा 15 से 28 दिसंबर तक चलेगी हायर सेकेंडरी परीक्षा 13 से 30 दिसंबर तक होगी। परीक्षा काल में अगर सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, जब भी परीक्षाएं टाइम टेबल के मुताबिक ही जारी रहेगी। मालूम हो की मध्य प्रदेश ओपन शिक्षा बोर्ड ने मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का टाइम टेबल भी इन्हीं परीक्षाओं के साथ घोषित कर दिया है।
मनोज सोनी एडिटर
No comments:
Post a Comment