बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों पर जुर्माना, 21 चालान से 15000 वसूले बांद्राभान मेले में पहुंच रहे वाहनों को ओवरलोडिंग न करने तथा अधिक किराया न लेने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल के द्वारा लगातार बांद्राभान मेले मार्ग पर गस्त करते हुए वाहनों की जांच की जाएगी। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 November 2023

बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों पर जुर्माना, 21 चालान से 15000 वसूले बांद्राभान मेले में पहुंच रहे वाहनों को ओवरलोडिंग न करने तथा अधिक किराया न लेने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल के द्वारा लगातार बांद्राभान मेले मार्ग पर गस्त करते हुए वाहनों की जांच की जाएगी।


 


बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों पर जुर्माना, 21 चालान से 15000 वसूले

बांद्राभान मेले में पहुंच रहे वाहनों को ओवरलोडिंग न करने तथा अधिक किराया न लेने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया 

आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल के द्वारा लगातार बांद्राभान मेले मार्ग पर गस्त करते हुए वाहनों की जांच की जाएगी।


नर्मदापुरम। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के साथ परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा माखननगर मार्ग तथा हरदा मार्ग पर बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही शनिवार को की गई। वहीं आगे से सभी कार चालकों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई, जांच के दौरान 55 वाहनों की जांच में 21 वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए पाए जाने पर 15000 रुपए की कुल चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बांद्राभान मेले में पहुंच रहे वाहनों को ओवरलोडिंग न करने तथा अधिक किराया न लेने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

 साथ ही बांद्राभान मेले की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह - जगह किराया सूची के बैनर को लगाकर निर्धारित किराए की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। जिन वाहनों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा, उन वाहनों के खिलाफ चालानी व जप्ती की कार्यवाही की जाएगी, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल के द्वारा लगातार बांद्राभान मेले मार्ग पर गस्त करते हुए वाहनों की जांच की जाएगी।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

बर्थडे नहीं, नक्षत्र ने गायत्री परिवार मे जन्मोत्सव मनाया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ बर्थडे नहीं, नक्षत्र ने गायत्री परिवार मे जन्मोत्सव मनाया नर्मदा पुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्कार केंद्र म...

Post Top Ad

Responsive Ads Here