उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना समेरिटंस स्कूल के 3354 विद्यार्थियों ने हाथ जोड़ की स्तुति - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 November 2023

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना समेरिटंस स्कूल के 3354 विद्यार्थियों ने हाथ जोड़ की स्तुति



 

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना

समेरिटंस स्कूल के 3354 विद्यार्थियों ने हाथ जोड़ की स्तुति 


नर्मदापुरम। उत्तराखंड की टनल में पिछले 18 दिनों से फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की कामना के साथ मंगलवार को समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर के 3354 बच्चों ने एक साथ सामूहिक रूप से हाथ जोड़ कर गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ किया। 

गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत पाठ के पूर्व संस्था के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने भगवान श्री हरि और हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टनल से मजदूरों का बाहर लाने के प्रयासों में आए दिन कोई न कोई परेशानी आ रही है। इन परेशानियों को दूर करने और उनकी कुशलता के लिए यह पाठ हमें पूरे आर्तभाव से करना है। उन्होंने कहा कि गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत सुनकर भगवान बहुत ही शीघ्र द्रवित होते हैं और भक्तों पर कृपा करते हैं। इस स्तुति को सुनकर भगवान सब कुछ भूलकर भक्त की सहायता के लिए दौड़ पड़ते हैं। गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ प्रमोद शर्मा द्वारा कराया गया। 

इधर, स्त्रोत का समापन, उधर आई अच्छी खबर इसे सुखद संयोग कहा जाए या फिर गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का प्रभाव कि इधर दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर स्कूल में गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत के पाठ का समापन हुआ, उधर टनल से यह अच्छी खबर आई कि मजदूरों तक पहुंचने में आ रही सभी दिक्कतें समाप्त हो चुकी हैं। मजदूरों के बाहर निकालने का काम चंद घंटे बाद शुरू हो सकता है। इस खबर से विद्यालय में भी प्रसन्नता की लहर फैल गई। 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नर्मदापुरम। कार्यालय कलेक्टर अं...

Post Top Ad

Responsive Ads Here