समेरिटंस स्कूल में एनसीसी दिवस समारोह आयोजित
5 एमपी बालिका बटालियन द्वारा एनसीसी का 75 वां दिवस समारोह मनाया
कैडैटस के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समेरिटंस गु्प आफ स्कूल के डायरेक्टर डां, आशुतोष कुमार शर्मा तथा संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने की
नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल में शनिवार को 5 एमपी बालिका बटालियन द्वारा एनसीसी का 75 वां दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान कैडैटस के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समेरिटंस गु्प आफ स्कूल के डायरेक्टर डां, आशुतोष कुमार शर्मा तथा संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने की।
कार्यक्रम में 5 एमपी बालिका बटालियन के प्रतिनिधि के रूप मे हवलदार सुनील भगत, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, सचिन खंपारिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा संस्था के एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव ने तैयार की थी। ममता चौहान ने द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment