एकता और अनुशासन का संदेश देती है एनसीसी: कलेक्टर श्री सिंह
एनसीसी के 75 वां स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
नर्मदापुरम। एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन का संदेश देती है। कैडेट चाहे मध्यप्रदेश का हो या हिमाचल या कर्नाटक का, सभी के भाव और कार्य समान होते हैं। एनसीसी के माध्यम से केडिट्स देशभक्ति के साथ ही समाजसेवा और अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। यह बात शनिवार को बीटीआई एनसीसी मैदान पर आयोजित एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश भक्ति ऑर समाज सेवा के लिए केडिट्स में जोश और जज्बा बढ़ाती है।
इस दौरान नर्मदापुरम के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज सहित बुदनी स्कूल के एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट की सलामी कलेक्टर श्री सिंह ने ली। इसके बाद एनसीसी कैडेटस द्वारा देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पुलवामा हमले पर आधारित नाटक का मंचन नर्मदा महाविद्यालय के कैडेटस द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा किए गए जीवंत नाटक को देखकर दर्शक रोमांचित ओर भावुक हो गए। इसी प्रकार समेरिटंस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पोखरण परमाणु विस्फोट पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। स्प्रिंगडेल्स स्कूल की बैंड प्रस्तुति को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
स्थापना दिवस समारोह के संबंध में 13 एमपी बटालियन के कर्नल हरप्रीत सिंह ने कहा कि एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में सरकार द्वारा की गई है। यह विश्व का किशोरों और युवाओं का सबसे बढ़ा यूनिफार्म संगठन है। इसके माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार होता है, साथ ही जीवन अनुशासित होता है। उन्होंने सभी बच्चों को इसके लिए शुभकामनाएं दीं।
कैडेट्स के लिए रोमांचक खेलों का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद किया गया। इस दौरान बोरा दौड़, चम्मच दौड़, थ्री लेग्स दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में सभी स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा गुरकरण सिंह विशेष अतिथि रहे। मेजर विश्रुत गोखले, समेरिटंस ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, स्प्रिंडेल्स स्कूल के संचालक आशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, एसएनजी के प्राचार्य और एनसीसी अधिकारी जय वर्मा,बुधनी सीएम राइज प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र जमालिया फर्स्ट आफिसर विजय गौर, थर्ड आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सीटीओ शेख कमर, शिवकांत मौर्य, मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे। कर्नल हरप्रीत सिंह द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही अच्छे तरह से पूर्व एनसीसी केडिट्स भानु प्रताप सिंह ऑर शुभी श्रीवास्तव ने किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment