सीएम राइज विद्यालय शा कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा में एनसीसी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया एनसीसी का कैडिट पूरी भीड़ में अलग ही नजर आता है-- प्राचार्य संदीपन नीखर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 November 2023

सीएम राइज विद्यालय शा कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा में एनसीसी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया एनसीसी का कैडिट पूरी भीड़ में अलग ही नजर आता है-- प्राचार्य संदीपन नीखर


 




सीएम राइज विद्यालय शा कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा में

एनसीसी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया 

एनसीसी का कैडिट पूरी भीड़ में अलग ही नजर आता है-- प्राचार्य संदीपन नीखर 


नर्मदा पुरम। सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा होशंगाबाद में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थियों ने (कैडेट) ने साफ सफाई की एवं विद्यालय में रोपित किए गए पौधों की देखभाल की पानी साफ सफाई व्यवस्था की विद्यालय परिसर में रंगोली आकर्षक बनाई और सभी कैडेट ने प्रभात फेरी जन जागरण यात्रा निकाली एवं गगन भेदी नारों से एनसीसी के राष्ट्रीय गीत हम सब भारतीय है का गायन किया। 

 एनसीसी स्थापना दिवस पर प्रभारी श्रीमती आरती राठौर ने कार्यक्रम पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय के होनहार कैडेटों की विस्तृत जानकारी दी जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस क्रेडिट का चयन किया गया। जिसे छात्रो को बेज लगाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा कि एनसीसी स्थापना दिवस 25 नवंबर 1956 से आज तक की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनसीसी के क्रियाकलापों, साहित्यिक और रचनात्मक गतिविधियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया की एनसीसी से  आपको, समाज को, संस्था को राष्ट्र को लाभ मिलते हैं। एनसीसी का कैडिट पूरी भीड़ में अलग ही नजर आता है और देश के लिए देश सेवा और राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के लिए एनसीसी की बहुत बड़ी उपयोगिता है। आज पूरा देश एनसीसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। 

यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में एनसीसी की महिला विंग कार्यरत है। गर्ल्स यूनिट है, स्थापना दिवस समारोह में पूर्व एनसीसी ऑफिसर  आशुतोष शर्मा ने बताया है कि एनसीसी व्यक्ति को आदर्श आचार विचार रहन सहन और अनुशासन सिखा देती है, और यही वजह है जिसके कारण एनसीसी कैडेट की पहचान भीड़ में अलग ही नजर आती है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों पर एसडीएम व राजस्व अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here