जिले में मावठे की बारिश ने बढ़ाई ठंड किसानों के लिए बरसा अमृत
प्रदेश में चार सिस्टम एक्टिव, विभिन्न शहरों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक दो दिनो तक जिले में हो सकती है हल्की बारिश
जिले में बारिश का दौर जारी, बांद्रा भान मेले में आए दुकानदार सहित स्नान करने वाले लोग हो रहे परेशान
नर्मदा पुरम । प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित जिले में सीजन का पहला मराठा गिरा, जिसके चलते मौसम में ठंडक सी घुल गई है, तो वहीं दूसरी तरफ गेहूं और चने की फसल के लिए यह मावठे की बारिश अमृत का काम कर रही है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके चलते आसमान पर बादल छाए रहेंगे, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश का दौर भी जारी रह सकता है।
किसान भाइयों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ किसानों द्वारा बोवनी कर दी गई है तो उनके लिए यह मावठे की बारिश फायदे कारक साबित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जिन किसान भाइयों ने अभी तक बोवनी नहीं कर पाए हैं वे किसान भाई बारिश के चलते करीब एक पखवाड़ा तक लेट हो सकते हैं।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इन दिनों चार सिस्टम सक्रिय होने पर येलो अलर्ट का अनुमान जारी किया गया है, तो वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके चलते जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव रह सकता है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है।
जिसमें प्रमुख रूप से भोपाल, राजगढ़, बड़वानी नर्मदा पुरम बेतूल हरदा अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, शहडोल, कटनी ,दमोह सहित और भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इधर सोमवार सुबह से जिले भर में रुक रुक कर हल्की बारिश जारी है तो वहीं बांद्रा बांध मेले में भी अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अचानक कोई बारिश के चलते बाहर से आए दुकानदारों का भी सामान बारिश के चलते भींग गया। जिसमे नुकसान होने की बात। दुकानदारों के द्वारा कही जा रही है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment