बंगलिया के 42 विस्‍थापित परिवारों से मिले विधायक डॉ शर्मा, कहा डरें नहीं... आवाम नगर से कोई नहीं हटा पाएगा आपको - बंगलिया वार्ड 06 और 08 में रेलवे की भूमि पर रहने वाले परिवारों का किया गया है विस्‍थापन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 16 December 2023

बंगलिया के 42 विस्‍थापित परिवारों से मिले विधायक डॉ शर्मा, कहा डरें नहीं... आवाम नगर से कोई नहीं हटा पाएगा आपको - बंगलिया वार्ड 06 और 08 में रेलवे की भूमि पर रहने वाले परिवारों का किया गया है विस्‍थापन



 

बंगलिया के 42 विस्‍थापित परिवारों से मिले विधायक डॉ शर्मा, कहा डरें नहीं... आवाम नगर से कोई नहीं हटा पाएगा आपको

- बंगलिया वार्ड 06 और 08 में रेलवे की भूमि पर रहने वाले परिवारों का किया गया है विस्‍थापन 


इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने शनिवार को आवाम नगर में उन 42 परिवारों से मिलने पहुंचे जिन्‍हें बंगलिया वार्ड 06 और 08 से विस्‍थापित किया गया था। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विस्‍थापित परिवारों से कहा कि आप चिंता नहीं करना, मैं आपको यहां से कभी हटने नहीं दूंगा। इस कार्यकाल में ऐसी व्‍यवस्‍था यहां कर दूंगा कि कभी कोई आपको परेशान नहीं कर पाएगा। 

निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, पार्षद वार्ड 06 जिम्‍मी कैथवास, सभापति प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 08 राजकुमार बाबरिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, भाजयुमो मंडल उपाध्‍यक्ष शशांक मालवीय सहित अन्‍य मौजूद थे। 

दरअसल, जो परिवार यहां विस्‍थापित हुए थे, वे पहले बंगलिया वार्ड 06 और 08 में रेलवे की जमीन पर मकान बनाकर रहते थे, रेलवे का प्रोजेक्‍ट आने के बाद उन्‍हें वहां से हटना पडा था। उल्‍लेखनीय है कि इन्‍हें आसपास मौजूद जमीन मालिक परेशान कर रहे थे और मकान तोडने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद विधायक खुद मौके पर पहुंचे और परिवारों से मिले। 

विधायक डा शर्मा ने कहा कि यहां सारी मूलभू‍त सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगे। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जल्‍दी ही यहां पर वे सारी सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगे जो कि बंगलिया में रहने के दौरान मौजूद थीं।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

1 comment:

Post Top Ad

Responsive Ads Here