किसी ने मनमाना बिजली बिल देने तो किसी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत जनसुनवाई में की वही किसी ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने तो किसी ने ग्रेच्युटी का भुगतान न होने की शिकायत की जनसुनवाई में कुल 96 आवेदनो पर सुनवाई की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 December 2024

किसी ने मनमाना बिजली बिल देने तो किसी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत जनसुनवाई में की वही किसी ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने तो किसी ने ग्रेच्युटी का भुगतान न होने की शिकायत की जनसुनवाई में कुल 96 आवेदनो पर सुनवाई की गई


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


किसी ने मनमाना बिजली बिल देने तो किसी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत जनसुनवाई में की

वही किसी ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने तो किसी ने  ग्रेच्युटी का भुगतान न होने की शिकायत की

जनसुनवाई में कुल 96 आवेदनो पर सुनवाई की गई


नर्मदापुरम। आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जहां कलेक्टर स्वयं शिकायती आवेदनों एवं समस्याओं का निराकरण करते हैं। इसी क्रम में आज आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना ने आवेदन पर सुनवाई की एवं सभी आवेदनों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

       बनखेड़ी के कंछेदी लाल विश्वकर्मा ने कलेक्टर सोनिया मीना के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनका परिवार 80 वर्ष से एक भूमि पर काबिज था और वहां पर कच्चा मकान बनाकर रह रहा था। लेकिन कुछ दिन पूर्व गांव के दबंग लोगों ने कच्चे मकान पर जबरन कब्जा कर लिया एवं जमीन हड़पने की नीयत से मकान को तोड़ दिया। कंछेदी लाल विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें उनकी जमीन दिलाई जाए। 

वही ग्राम महेंद्रवाडी तहसील माखन नगर के भागचंद साहू ने आवेदन देकर बताया कि उनके पास 5 एचपी का मोटर पंप है लेकिन विद्युत विभाग ने 10 एचपी का बिजली बिल थमा दिया है। भागचंद साहू ने कहा कि वह एक लघु किसान है लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा लगाए अधि भार बढ़ने से वह आर्थिक रूप से परेशान है। उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उनके प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

      सेवानिवृत्त माली राधेश्याम चौरे ने बताया कि सेवानिवृत्ति के 1 वर्ष पश्चात भी उनकी ग्रैज्युटी का भुगतान नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि विगत 1 वर्ष से इलाज के लिए नागपुर एवं भोपाल जा रहे हैं जहां पैसे की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने ग्रेज्युटी का भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की। वही ग्राम कढैया तहसील माखन नगर के मानसिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें दो माह से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन दिलाई जाएगी। 

जनसुनवाई में परमानंद अहिरवार ने जो राय खेड़ी रोड पिपरिया के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनके स्वयं के प्लाट पर कब्जा कर लिया गया है। प्‍लाट पर कब्जा हटाने की मांग की गई है। पार्षद श्रीमती पूजा अर्पित मालवीय ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि निर्माण से संबंधित फाइल गुम गई है और नगर पालिका दारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने फाइल अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग की।

 ग्राम बमोरिया तहसील नर्मदा पुरम के रघुवर सिंह ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनकी बैहराखेड़ी में भूमि है, उन्होंने कहा कि भूमि पर पिता की मृत्यु के बाद केवल एक भाई का नाम चढ़ाया गया है, उन्होंने मांग की कि अन्य भाइयों के नाम भी भूमि पर दर्ज किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को तत्‍संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

      हासलपुर की श्रीमती रुक्मणी मीना ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके आने-जाने के रास्ते पर कतिपय लोगों द्वारा कालम खड़ा करके अब निर्माण किया जा रहा है। मना करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। रुक्मणी मीना ने रास्ता खुलवाने की मांग की। ग्राम खपड़िया तहसील सिवनी मालवा के बलवान सिंह यादव ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनके पीपल के वृक्ष तक  के जाने का रास्ता कुछ लोगों द्वारा रोक दिया गया है। रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे हमारे परिवार का निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि झूठे केस में फसाने की धमकी अलग दी जा रही है।  उन्होंने पीपल के वृक्ष का पजेशन दिलाने की मांग की।

        अफजल कॉलोनी नर्मदापुरम के रियाज खान ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उन्होंने प्‍लाट रजिस्टर्ड करने के लिए नगद राशि का इकरारनामा अपने भाई के नाम से कराया था लेकिन अब उसे प्‍लाट की रजिस्ट्री नहीं जा रही है। उन्होंने प्‍लाट की रजिस्ट्री कराने की मांग की। ग्राम मंगवारी तहसील डोलरिया के पंकज दीवान ने बताया कि वे आंखों की जांच करने के लिए दुकान में गए थे, तब उनके थैली से अज्ञात व्यक्ति ने राशि निकाल ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात लोगों की फोटो दिख रही है। उन्होंने राशि दिलाने का अनुरोध किया। ग्राम देहरी तहसील इटारसी के प्रेम नारायण ने रियायती प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन प्रस्तुत किया। 

कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में रास्ता रोके जाने,  भूमि पर अतिक्रमण करने, आर्थिक सहायता दिलाने, इलाज के लिए सहायता दिलाने, पढ़ाई में सहायता करने एवं नामांतरण करने, सीमांकन करने, अवैध कब्जा हटाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।



No comments:

Post a Comment

जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों पर एसडीएम व राजस्व अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here