मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नगर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की
नर्मदा पुरम। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पहलगाम मे हुई दुःखद घटना मे शहीद हुए हमारे देश के नागरिकों को स्थानीय सतरास्ते पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई नगराध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा ये दिल दहला देने वाली दुःखद घटना से समस्त भारतवासी स्तब्ध है आतंकवाद के खिलाफ सारा देश एकजुट है मासूम और बेगुनाहो की जान से इंसानियत शर्मसार है भारत सरकार को चाहिए की इन दरिंदो के साथ वही सुलूक किया जाये जो ये निहत्ते बेगुनाहो के साथ करते है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संगठन उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव चंद्रगोपाल मलैया नेता प्रतिपक्ष नपा अनोखी राजोरिया अरुण दीक्षित लखन रघुवंशी अजय सैनी संतोष तोमर कमलेश बाथरे अजय शर्मा नसीम कुरैशी दीपक सिसोदिया जिला युकां अध्यक्ष हुजेफा बोहरा विजेंद्र राजपूत धीरज बहुत्रा देवीदास चावरिया बबलू राठौर अंकित दुबे रोहन जैन शैलेन्द्र तोमर विशाल प्रधान महेंद्र गुजरे आफरीद खान अरुण प्रधान हीरालाल कृष्ण कुमार मालवीय आदि शामिल रहे
No comments:
Post a Comment