सीबीएसई के 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित समेरिटंस पिछले पांच सालों से लगातार अव्वल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 13 May 2025

सीबीएसई के 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित समेरिटंस पिछले पांच सालों से लगातार अव्वल


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


सीबीएसई के 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित

समेरिटंस पिछले पांच सालों से लगातार अव्वल


नर्मदापुरम। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर समेरिटंस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत और 12वीं का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। ज्ञात रहे कि पिछले पांच सालों से समेरिटंस के विद्यार्थी जिले में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। मंगलवार को परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में प्रसन्नता का वातावरण बन गया। विद्यार्थी अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे और सबने मिलकर खुशियां मनाईं। 

संस्था के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और इस शानदार सफलता के लिए शिक्षकों को भी साधुवाद दिया। सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराते हुए बच्चों के प्रतिशत और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। हालांकि हर वर्ष की भांति इस साल भी समेरिटंस के विद्यार्थियों ने आशातीत सफलता अर्जित की। 

कक्षा 10वीं 

इस साल विद्यालय के कुल 255 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 141 बालक और 114 बालिकाएं थी। इन विद्यार्थियों में 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। जबकि 76 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत और 219 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 37 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 12वीं 

इस साल विद्यालय के कुल 149 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 91 बालक और 58 बालिकाएं थी। इन विद्यार्थियों में 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। कुल 116 बच्चे प्रथम श्रेणी और 25 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। जबकि 8 बच्चों को पूरक की पात्रता रही। 


विगत पांच साल से लगातार अव्वल


समेरिटंस विद्यालय पिछले पांच सालों से लगातार शिखर पर बना हुआ है। विद्यालय के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत और परीक्षा प्रभारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को शुभकानाएं दीं। 


बायां स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत


समेरिटंस की बायां शाखा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य श्रीमती अपर्णा तिवारी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में 14 बच्चे और 10वीं में बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चे सफल रहे। समेरिटंस की बायां शाखा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य श्रीमती अपर्णा तिवारी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में 14 बच्चे और 12वीं में 5 बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चे सफल रहे।

No comments:

Post a Comment

रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी पुलिस कर्मी के घर में ही हो गई वारदात कॉलोनाइजर नहीं देते ध्यान, बाउंड्री वॉल पड़ी है टूटी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी  पुलिस कर्मी के घर में ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here