आबकारी विभाग द्वारा नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 162660 रुपए अनुमानित कीमत की अंग्रेजी शराब एवं 03 वाहन जप्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 19 July 2025

आबकारी विभाग द्वारा नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 162660 रुपए अनुमानित कीमत की अंग्रेजी शराब एवं 03 वाहन जप्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



 आबकारी विभाग द्वारा नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
 162660 रुपए अनुमानित कीमत की अंग्रेजी शराब एवं 03 वाहन जप्त 

आबकारी अधिनियम  के अंतर्गत की गई कार्यवाही 

 
 
नर्मदापुरम।  कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब निर्माण, विक्रय परिवहन संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में दिनांक 19/07/2025 को वृत नर्मदापुरम 'अ ' आबकारी टीम द्वारा  फोरलेन से नर्मदापुरम शहर  की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर इटारसी रोड पर  रोककर तलाशी ली | तलाशी में  दो बैग में  2 पेटी विदेशी मदिरा बीयर जप्त की गई,| वाहन चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम अमन केवट निवासी आदमगढ़ नर्मदापुरम  होना बताया| मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ,जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया |  

इसके साथ ही विगत दिवसो में की गई कार्यवाही में 2 वाहन तथा 22 पाव व्हिस्की एवं 12 लीटर बीयर जप्त की गई । इस प्रकार कुल जप्त 36 लीटर बीयर और 4 लीटर व्हिस्की तथा 3 दोपहिया वाहन जप्त किए गए ।जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 162660 /- है |कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया ,आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्गाप्रसाद मांझी ,रघुवीर निमोदा आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, गणपति बोबडे, भावना यादव का सराहनीय योगदान रहा  आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों पर एसडीएम व राजस्व अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण सभी उपार्जन केंद्रों प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here