मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सिवनी मालवा में कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण में पकड़ा गया अनियमित परिवहन
मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, संदिग्ध ट्राली जब्त
नर्मदापुरम/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में उपार्जन प्रक्रिया में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में सिवनी मालवा तहसील स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में गत दिवस कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस रात्रि करीब 9 बजे लोवंशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा मंडी प्रांगण से दो ट्राली मूंग चूरी को उपर से प्लास्टिक शीट डालकर बाहर ले जाने का प्रयास किया गया। खंड स्तरीय समिति सिवनी मालवा द्वारा निरीक्षण किए जाने पर मौके पर संबंधित संस्था द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
उल्लेखनीय है कि उपार्जन कार्य के लिए अनुमतियां जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा श्रीमती सरोज परिहार को अधिकृत किया गया है। परंतु, संबंधित फर्म द्वारा अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति लिए बिना मूंग चूरी को मंडी से बाहर ले जाया जा रहा था, जो स्पष्टतः कृषि उपज मंडी अधिनियम एवं मूंग उपार्जन नीति 2025 का उल्लंघन है।
अतः नियमानुसार दोनों संदिग्ध ट्रालियों एवं मूंग चूरी को जप्त करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है एवं संबंधित संस्था को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।
No comments:
Post a Comment