मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
263वां माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जय हो समिति नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। नर्मदा तट की स्वच्छता और संरक्षण के संकल्प को साकार करते हुए जय हो समिति द्वारा माँ नर्मदा सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान का 263वां सप्ताह रविवार को पूर्ण समर्पण भाव से संपन्न किया गया। समिति के सदस्यों ने प्रातःकाल माँ नर्मदा घाट पर स्वच्छता कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर घाट की साफ-सफाई, कचरा संग्रहण, प्लास्टिक हटाने, एवं जल संरक्षण को लेकर जनजागरण किया गया।
सप्ताहिक अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। सभी ने माँ नर्मदा के पवित्र तट को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। जय हो समिति के संयोजकों ने बताया कि यह अभियान जनसहभागिता और पर्यावरण चेतना का प्रतीक बन चुका है और जब तक माँ नर्मदा तट को पूर्णतः स्वच्छ न बना दें, यह अभियान सतत जारी रहेगा। स्वच्छ घाट निर्मल नर्मदा के इस संकल्प में सभी नागरिकों से नियमित सहभागिता की अपील की गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्यगण शिवाक्षी मालवीय जतिन यादव आदर्श प्रजापति सुजीत कैथवास राजेश वर्मा संजू प्रजापति अजय बावरिया दीपक वर्मा अंकित सागर गणेश यादव विशाल बावरिया सौरभ वर्मा रोहित मालवीय सागर पटेल पीतम चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment