मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ ने की बैठक
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सभा की बैठक का आयोजन स्थानीय नेहरू पार्क में किया गया, जिसमें सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में श्रावण मास में सामूहिक शिव अभिषेक, वृक्षारोपण, हरियाली तीज महोत्सव पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 जुलाई को हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नेहरू पार्क में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल समाज की ओर से 15 वर्षों से लगातार हरियाली तीज महोत्सव मनाया जा रहा है।
बैठक के बाद महिला मंडल द्वारा विशेष गेम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम ऊषा गुप्ता, द्वितीय दीप्ति अग्रवाल, तृतीय भारती अग्रवाल रही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष भारती अग्रवाल, नगर अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर सलाहकार आशा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, उषा अग्रवाल भावना अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार निरुपमा अग्रवाल ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment