मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*सेमेरिटंस के दो कैडेट्स का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स के मिले चयनित*
सोमवार को भोपाल में होगा साक्षात्कार
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय के दो ए कैडेट वेदज्ञ भूषण शर्मा और अर्णव तिवारी का चयन सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के लिए हुआ है। उक्त दिनों कैडेट्स सोमवार को 13 एमपी बटालियन के अधिकारियों के साथ भोपाल जाएंगे, जहां उनका साक्षात्कार होगा। यहां चयन होने पर वह आगे जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि कमान अधिकारी के निर्देशन और नायब सूबेदार रामवतार सिंह के मार्गदर्शन में उक्त कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। सोमवार को वे भोपाल में ये ग्रुप कमांडर के समक्ष अपनी सैन्य कार्यकुशता, शस्त्र प्रशिक्षण, अनुशासन, व्यक्तिगत विकास, ड्रिल आदि की प्रस्तुति देंगे। जिस आधार पर इनका सिलेक्शन होगा और ये राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे। और वेदज्ञ भूषण शर्मा। समेरिटंस विद्यालय के उक्त दोनों कैडेट्स की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, एनसीसी अधिकारी स्नेहा उपाध्याय, उप प्राचार्य आर के रघुवंशी ने खुशी जाहिर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment