मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
छात्राओं से बैड टच करने पर शिक्षक को किया निलंबित
नर्मदापुरम। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उमावि बघवाड़ा विकासखंड सिवनीमालवा, जिला नर्मदापुरम के प्रभारी शिक्षक राम आशीष पाण्डेय द्वारा विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्राओं के साथ अभद्र आचरण एवं बैड टच की गंभीर शिकायतों के आधार पर एवं प्राप्त तथ्यों की पुष्टि होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत उक्त शिक्षक का कृत्य प्रथम दृष्टया आपत्तिजनक एवं अनु शासन हीनता की श्रेणी में पाया गया।
उक्त संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम द्वारा तत्काल प्रभाव से राम आशीष पाण्डेय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनीमालवा से हटाकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोहागपुर में अटैच किया गया है। इसके अतिरिक्त, उनके विरुद्ध है शासकीय आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है। तत्संबंध में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार झारानिया को छात्राओं द्वारा की गई शिकायत को गंभरीता से न लेने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और हिदायत भी दी गई है कि तत्संबंध में संतोष जनक स्पस्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment