मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटन्स स्कूल जुमेराती में मानसून दिवस पर किया पौधारोपण
नर्मदापुरम। समेरिटन्स इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल जुमेराती में शनिवार को मानसून दिवस मनाया गयाइस अवसर पर पौध भी किया गया। प्राचार्य निधि दुबे ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस अवसर पर रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर आए और अपने साथ लाए पौधों का विद्यालय परिसर में रोपण किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में यह एक छोटा, परंतु महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम विकसित होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक श्रीमती शिखा खम्परिया, श्रीमती बबीता शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment