मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उपार्जन प्रक्रिया को बाधित करनें वाले व्यक्तियों पर हो सख्त कार्यवाही : कलेक्टर सोनिया मीना
जिला एवं उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समितियां किसानों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चत करें
समितियों के माध्यम से खाद एवं उर्वरक का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जाए
नर्मदापुरम। शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में समर्थन मूल्य पर जारी मूंग उपार्जन प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होनें उपार्जन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में बाधा डालने वाले तथा प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
जिला उपार्जन समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला उपार्जन एवं उपखंड स्तरीय समिति उपार्जन के लिए पहुंच रहे किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने डीआरसीएस और जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग को निर्देशित किया कि उपार्जन प्रक्रिया के दौरान अनियमितता करने वाली समितियों और वेयरहाउसों को नोटिस जारी कर सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी स्कंध खुले में न रखा जाए।
कलेक्टर ने जिला उपार्जन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि उपार्जन प्रक्रिया के दौरान सतत रूप से उपार्जन केन्द्रोंका भ्रमण करें इसी के साथ संबंधित एसडीएम से समन्वय कर संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राउंड लेवल के अधिकारियों एवं अधीनस्थ अमले तक निर्देशों का पालन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में खाद एवं उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की समितियों के माध्यम से निरंतर रूप से खाद्य का वितरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ऐसे क्षेत्र जहां पर खाद की आपूर्ति किया जाना कठिन हो उन क्षेत्रों की समितियां के माध्यम से खाद एवं उर्वरक का सुचारु वितरण सुनिश्चित किया जाए।
No comments:
Post a Comment