मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिले में उपार्जन व्यवस्था का कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण
सभी उपार्जन केंद्रों पर एसडीएम व राजस्व अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त मूंग उपार्जन केंद्रों पर सतत निगरानी एवं निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर खरीदी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपार्जन समितियों एवं वेयरहाउस प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर कृषि एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं, स्कंधों की ढुलाई, मापतौल, गुणवत्ता, किसानों की सुविधाएं, कार्य में पारदर्शिता एवं प्रक्रिया की गति आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
एसडीएम नर्मदापुरम द्वारा माखननगर के बुधवाड़ा स्थित आदिदेव वेयरहाउस, राजपूत वेयरहाउस एवं दुर्गेश वेयरहाउस सहित अन्य मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम इटारसी द्वारा एमपी वेयरहाउस, नीलम वेयरहाउस तथा केसला वेयरहाउस सहित अन्य उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सोहागपुर अनुविभाग के अंतर्गत एसडीएम सोहागपुर द्वारा ढिकवाड़ा वेयरहाउस, विशाल वेयरहाउस सहित अन्य खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा की गई। इसी प्रकार सिवनी मालवा एवं पिपरिया विकासखंडों में एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही सहकारिता निरीक्षक, कृषि, खाद्य एवं वेयरहाउसिंग विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों से संवाद कर समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित समाधान हेतु अधिनस्थ अमले को निर्देश किए गए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा उपार्जन समिति की बैठक के दौरान केंद्रों का सतत निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर द्वार निर्देशित किया गया है कि सभी उपार्जन केंद्रों पर खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाएं
No comments:
Post a Comment