जुलाई-सितंबर में बढ़ेंगी मारु‎ति सुजुकी की कारों जी कीमतें - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

जुलाई-सितंबर में बढ़ेंगी मारु‎ति सुजुकी की कारों जी कीमतें

 नई दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर अवधि में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। एमएसआई ने शेयर बाजार को बताया ‎कि पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए उपरोक्त अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।

 मारुति सुजुकी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। 16 अप्रैल को मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतों में 1.6 फीसदी की औसत वृद्धि की थी। 18 जनवरी 2021 को कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स की कीमत 34000 रुपये तक बढ़ाई थी।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here