मुंबई । बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर में सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों के बारे में कई खबरे लिखी जाती हैं, जो कभी-कभी अभिनेता को पसंद नहीं आती हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें मलाइका और अर्जुन की कमाई को लेकर तुलना कर डाली। इस खबर पर अर्जुन कपूर भड़क गए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'यह काफी दुखद और शर्मनाक है कि 2021 में भी ऐसी हेडलाइंस बनाई जा रही हैं। बिल्कुल, वह अच्छा कमाती हैं और यहां पहुंची हैं उसके लिए उन्होंने सालों तक काम किया है। इसकी तुलना किसी से नहीं होनी चाहिए, मुझसे भी नहीं।' इससे पहले अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि "जिस तरह से एक महिला के तौर पर उन्होंने 20 साल की उम्र से अब तक काम करके जिंदगी में अपना रास्ता बनाया है और वह अपनी पर्सनैलिटी के साथ एक इंडिपेंडेंट वुमन हैं। मैंने कभी उन्हें शिकायत करते हुए नहीं देखा। मैंने कभी उन्हें निगेटिव नहीं देखा। मैंने कभी उन्हें चीजों के प्रति नजरिया बदलने की कोशिश करते हुए नहीं देखा। वह हमेशा सम्मान के साथ अपना काम करना पसंद करती हैं। मैं हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखता हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की इस साल 2 फिल्में 'संदीप और पिंकी फरार' और 'सरदार का ग्रैंडसन' ऑनलाइन रिलीज हुई हैं। अब अर्जुन कपूर बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में 'भूत पुलिस' और 'एक विलन रिटर्न्स' रिलीज में नजर आएंगे।
Post Top Ad
Sunday, 15 August 2021
कमाई को लेकर अर्जुन और मलाइका की तुलना, अभिनेता ने बताया शर्मनाक
Tags
# Bollywood
About Editor Desk
Bollywood
Label:
Bollywood
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी शीघ्र संपन्न किया जाए समय सीमा की बैठक संपन्न पट्टा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में 12 दिसंबर तक पूरी की जाए सर्वे की कार्यवाही कलेक्टर ने कर में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram

No comments:
Post a Comment