सुरेन्द्र सिंह को मिला पक्का आवास, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का माना आभार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 March 2022

सुरेन्द्र सिंह को मिला पक्का आवास, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का माना आभार


कटनी (27 मार्च)- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सैलारपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह का पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। सुरेन्द्र पहले परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे और उन्हें बारिश आदि के समय परेशानी का सामना करना पड़ता था। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पक्का आवास स्वीकृत हुआ और बनकर तैयार भी हो गया। सुरेन्द्र का कहना है कि कच्चा मकान अब पक्का हो गया है और इसके लिए वे देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

पूरा हुआ मेरा सपनासरकार का धन्यवाद- हरि बाई

पहरूआ गांव निवासी हरि बाई का कच्चा मकान था और बारिश के दिनों में जगह-जगह से पानी टपकता था। उनका सपना था कि उनका भी एक पक्का आवास हो ताकि उन्हें बारिश आदि के समय परेशानी का सामना न करना पड़े। हरि बाई ने बताया कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पक्का आवास स्वीकृत हुआ तो उन्हें बड़ी खुशी हुई और उससे ज्यादा खुशी तब हुईजब उनका आवास बनकर तैयार हो गया। हरि बाई का कहना है कि उनका सपना पूरा हो गया और इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here