पुणे में प्रेमी और दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका बुरी तरह घायल, 9 लोग गिरफ्तार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 17 July 2021

पुणे में प्रेमी और दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका बुरी तरह घायल, 9 लोग गिरफ्तार


पुणे.
यहां पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका को भगाकर ले जाने वाले प्रेमी और उसके दोस्त की प्रेमिका के घर वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुणे के चाकण के एक होटल से दोनों के शव बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने लड़की को भी बुरी तरह से पीटा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

चाकण पुलिस थाने के अपरनिरीक्षक विकास पंचमुख ने बताया कि 14 जुलाई को करंजविहिरे की एक 21 वर्षीय लड़की बालू असखेड खुर्द गांव निवासी सीताराम गांवडे (26) और उसके दोस्त राहुल दत्तात्रेय गांवडे (28) के साथ चली गई थी। इनमें से एक युवक का होटल मालिक की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात लड़की के परिवार वालों को जैसे ही पता चली, उन्होंने लड़की के घर से  निकलने पर पाबंदी लगा दी। इससे परेशान होकर सीताराम और राहुल लड़की के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। गुस्साए लड़की के परिजनों ने चाकण पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज करवाया। 

परिजनों ने ही  खोजा 

लड़की के परिजनों ने कुछ ही देर में दोनों लड़कों के साथ लड़की को खोज निकाला। वे तीनों को अपने होटल में ले आए। आरोप है कि यहीं एक कमरे में उनकी लाठी, और रॉड से बेरहमी से पिटाई की गई। बाद में किसी ने पुलिस को  मामले की जानकारी दी।  चाकण पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंचकर होटल से  दोनों के शवों को बरामद किया।

 





No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here