जलगांव के बाद एमपी में ट्रेनी विमान क्रैश…रनवे से नीचे उतरा प्लेन , ट्रेनी पायलट सुरक्षित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 17 July 2021

जलगांव के बाद एमपी में ट्रेनी विमान क्रैश…रनवे से नीचे उतरा प्लेन , ट्रेनी पायलट सुरक्षित


 सागर.(मध्यप्रदेश).  यहां के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गया। ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है। गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के जलगांव के पास जंगल में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 1 की मौत हो गई थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी जा रही है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।

दरअसल, सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे इस विमान को ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी महिला पायलट उड़ा रही थी। जैसी विमान रनवे पर उतरा और सीधा सड़क किनारे जा पहुंचा। बताया जा रहा कि ट्रेनी पायलेट ने ब्रेक पर पैर रखे दिए, जिसके चलते विमान रनवे छोड़कर सड़क किनारे जा पहुंचा।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here