कालीबाड़ी निर्माण के लिए डा शर्मा ने दान की भूमि रोहना में बनेगा माता महाकाली का भव्य मंदिर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 3 July 2025

कालीबाड़ी निर्माण के लिए डा शर्मा ने दान की भूमि रोहना में बनेगा माता महाकाली का भव्य मंदिर


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


कालीबाड़ी निर्माण के लिए डा शर्मा ने दान की भूमि

रोहना में बनेगा माता महाकाली का भव्य मंदिर


नर्मदापुरम। शहर में कालीबाड़ी (माता महाकाली) के मंदिर के निर्माण के लिए सेमेरिटंस ग्रुप आफ स्कूल के संचालक और जगन्नाथ मंदिर के ठाकुर राजा डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार 3 जुलाई गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को साढ़े पांच हजार हजार वर्ग फीट जमीन दान की। उक्त जमीन सिवनी मालवा रोड पर स्थित ग्राम रोहना में स्थित है।

ज्ञात रहे कि लंबे समय से शहर में काली बाड़ी निर्माण को लेकर चर्चा चल रही थी, किंतु यह कार्य नहीं हो पा रहा था। पिछले दिनों बंगाली समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों ने डा  शर्मा से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने सहर्ष भूमि दान करने का विचार व्यक्त किया। गुरुवार शाम उक्त भूमि पर ही पहुंचकर डॉ शर्मा ने आचार्य रश्मि रंजन पाणि के आचार्यत्व में भूमि दान का संकल्प किया। 

 *चंदन मंडल देंगे प्रतिमा* 

मंदिर में माता की प्रतिमा शहर के संगीतकार संतूर वादक चंदन मंडल की बेटी माही दान करेंगी। इस बात का संकल्प भी डॉक्टर चंदन मंडल ने किया। संकल्प के समय बंगाली समाज के वरिष्ठ मदनपाल, चंदन मंडल, सौमिक दत्ता, प्रमोद शर्मा और अमित महेश्वरी भी उपस्थित थे।

लगातार जारी धार्मिक कार्य

डा शर्मा द्वारा लगातार धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। पिछले दिनों करोड़ों रुपए की लागत से डोंगरवाड़ा में जगन्नाथ मंदिर निर्माण कराया गया। उसके बाद गुरुकुल के पास स्थित दत्त मंदिर का जीर्णोद्धार उनके द्वारा कराया गया। हाल ही में गैरेज लाइन में भी एक मंदिर का निर्माण उनके द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छोटी पहाड़िया स्थित माता जी का मंदिर, सांगाखेड़ा का हनुमान मंदिर, नवीन जेल के सामने वाली कालोनी का हनुमान मंदिर, विद्यालय में सरस्वती मंदिर सहित कोई एक दर्जन से अधिक मंदिरों का निर्माण उनके द्वारा कराया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment

जिला स्तरीय निःशुल्क लेप टॉप वितरण कार्यक्रम

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिला स्तरीय निःशुल्क लेप टॉप वितरण कार्यक्रम नर्मदा पुरम। सांदीपनी कृषि शासकीय उमावि विद्यालय पवार खेड़ा जिला नर्मद...

Post Top Ad

Responsive Ads Here