नर्मदापुरम में 11 सितम्बर को अयोजित होगा रोजगार मेला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 7 September 2025

नर्मदापुरम में 11 सितम्बर को अयोजित होगा रोजगार मेला


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नर्मदापुरम में 11 सितम्बर को अयोजित होगा रोजगार मेला


एके एन न्यूज नर्मदापुरम// जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा युवा संगम – रोजगार मेला का आयोजन 11 सितम्बर 2025, गुरुवार को किया जा रहा है। मेला प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नर्मदापुरम में आयोजित होगा। मेले में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई), तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।

रोजगार मेले में जिले के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे ट्राइडेंट (बुदनी), पांडव होटल्स, टेक्नोटास्क, जेड प्लस, यशस्वी एकेडमी (भोपाल), शिव शक्ति बायोटेक , मेस्का ,पुखराज, एल.आई.सी., एम.आई.सी., वक्रतुंड ऐसोसिएट, केयर हेल्थ इंश्योरेन्श, पुष्कल ऐग्रीटेक लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाइजर, गोकलदास ऐक्सपोर्ट, जेट प्लस ऐकेडमी, वर्धमान मण्डीदीप, एपी पीएस ईसी ,आई.सी.आई. बैंक, एक्स बेक, समथन, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। चयन की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क होगी तथा अभ्यर्थियों की योग्यता एवं कौशल के आधार पर भर्ती की जाएगी। यदि किसी कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की की मांग की जाती है तो इसकी सूचना रोजगार अधिकारी को दी जाए।

रोजगार मेले में युवा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वरोजगार और रोजगार की नई दिशा प्राप्त करें। युवाओं के पंजीयन हेतु https://forms.gle/eqV83MGaHZDv6PLbA गूगल लिंक उपलब्ध कराया गया है।



No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here