डिप्टी कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को किए जाए कारण बताओं नोटिस जारी स्वच्छता व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त कर सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 July 2025

डिप्टी कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को किए जाए कारण बताओं नोटिस जारी स्वच्छता व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त कर सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


डिप्टी कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को किए जाए कारण बताओं नोटिस जारी

स्वच्छता व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त कर सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश


नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शनिवार प्रातः डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा की गई।

निरीक्षण में सेवा स्थल पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को डॉ. राठौर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आमजनों को आ रही समस्याओं का भी जायज़ा लिया गया। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डिप्टी कलेक्टर ने समस्त वार्डों में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं सभी मरीजों को साफ-सुथरी चादरें एवं गद्दे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला चिकित्सा विभाग में भर्ती एक बुजुर्ग महिला से बातचीत कर उनकी समस्या सुनने के बाद मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.सतीश तिवारी को निर्देशित किया गया कि वे महिला का समुचित परीक्षण कर संपूर्ण उपचार सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान डॉ. राठौर ने कोटपा एक्ट के तहत अस्पताल परिसर में धूम्रपान, तम्बाकू सेवन अथवा थूकने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाने की कार्यवाही के सख्त निर्देश भी दिए।

इस दौरान पर सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कमले, आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव, सहायक प्रबंध श्रीमती रोशनी प्रजापति एवं मैटर्न श्रीमती पम्मी राव उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here