मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ (पैक्स) ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
इस दौरान जिले भर की सहकारी संस्थाएं और उचित मूल्य की दुकानें बंद रहीं
नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ (पैक्स) ने अपनी त्री सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को पीपल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले भर की सहकारी संस्थाएं और उचित मूल्य की दुकानें बंद रखी गईं।धरना स्थल पर संभागीय अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी ने कहा कि लंबे समय से पैक्स कर्मचारियों की मांगें लंबित हैं।
इनमें प्रमुख रूप से 60 फीसदी कर्मचारियों का जिला बैंकों में चयन, अक्टूबर 2023 से लंबित 18 माह का 54 हजार रुपये भुगतान और सभी जिलों में वेतन वृद्धि का लाभ दिलाना शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 जिलों में तो भुगतान हो चुका है, लेकिन 34 जिलों के कर्मचारियों को अब तक लाभ नहीं मिला है। जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर पैक्स भोपाल के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है।
यह आंदोलन 8 सितंबर से 24 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश की सभी सहकारी संस्थाएं और शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद रहेंगी। आंदोलन में प्रदेशभर के 55 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने कहा कि जिलेभर के पैक्स कर्मचारी इस आंदोलन में एकजुट होकर शामिल हो रहे हैं।
साथ ही सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए आगे आएं।धरना-प्रदर्शन में सिवनी मालवा से राजेंद्र लौवंशी, संतोष राजपूत, शैलेंद्र लौवंशी, राजेश गौर, धर्मेंद्र पराशर, सब्बर सिंह रघुवंशी, स्वेता शर्मा, रामगोपाल चौकसे, हेमंत परसाई, भागवत सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment