मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जघन्य दोहरे हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की
गाली गलौज की बात पर हुई हत्या, गांव से आटो से ले जाकर की अलग अलग जगहों पर आरोपियों ने की हत्या
आरोपी केवलराम पूर्व में तिहरे हत्या कांड में काट चुका है 20 साल जेल
अभियुक्त दिनेश उर्फ दिन्नू को हत्या मामले में 20 साल सजा अपील पर है बाहर
आरोपी ने स्वयं को बचाने के लिए परिजनों को किया था गुमराह रेत कंपनी के कर्मचारियों पर लगाया था इल्जाम
शुभम की गले व सिर में बका मार कर की थी हत्या
करन कीर की मृत्यु को ट्रेन एक्सीडेंट बताने के लिए बेहोशी की हालत में ट्रैक पर लिटाया था
हत्या के बाद आरोपीगणों ने की थी मछली पार्टी
नर्मदा पुरम। पुलिस थाना माखन नगर अंतर्गत बीते दिनों हुए जघन्य दोहरे हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार के मामलों में कभी भी चक्का जाम नहीं करनें की अपील की है, यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर चक्का जाम करेगा तो उन सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की बात कही। माखन नगर एवं सोहागपुर अनुविभाग की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए दोहरे जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ने एवं मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सोहागपुर को दिनांक 18/12/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि बांसखापा रेल्वे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रेन कटिंग से क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा है सूचना पर थाना सोहागपुर द्वारा अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु के संबंध में मर्ग का कायम कर जांच में लिया गया। चूंकि मृतक अजात था जिसकी पहचान नहीं हो सकी है जो उसकी पहचान हेतु उसके शव की फोटो सोशल मीडिया पोस्ट की गई। फोटो देखकर मृतक के परजिनों द्वारा मृतक की पहचान करन कीर उर्फ लाल चूडा पिता देवीराम कीर उम्र 25 साल नि ग्राम मनवाड़ा थाना माखन नगर के रूप में हुई । इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक करन कीर उर्फ लाल चूड़ा पिता देवीराम कीर उम्र 25 साल नि ग्राम सनवाडा थाना माखन नगर व उसके साथ उसका चचेरा भाई शुभम कीर पिता कालूराम कीर उम्र 27 साल नि ग्राम मनवाडा थाना माखन नगर दोनों दिनांक 17/12/2025 को शुभम कीर की स्कूटी से बाबई जाने का बोलकर निकले थे जो वापस नहीं आये थे। शुभम कीर का मोबाइल भी दिनांक 17/12/2025 के रात 10 बजे से बंद आ रहा था। दिनांक 18/12/2025 को शुभम कीर के गुमशुदा होने के संबंध में थाना माखन नगर में गुम इंसान क्र 163/25 पंजीबद्ध कर शुभम कीर की तलाश की जा रही थी।
हत्या के आरोपी केवलराम कौर द्वारा शुभम कीर तथा करन कीर के परजिनों को गुमराह कर रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शुभम कीर व करन कीर के साथ दिनांक 17/12/2025 को रात में मारपीट करने की बात बताई थी जिसके बाद कीर समाज के लोगों के द्वारा तवा पुल पर चक्का जाम कर दिया था। जो पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गुमशुदा शुभम कीर की तलाश करने एवं उनके साथ हुई घटना के आरोपियों तक पहुंचने का लिखित आश्वसन दिये जाने पर जाम खुला था।
पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा शीघ्र गुमशुदा की तलाश कर घटना की वास्तिवकता पता लगाने निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर संजू चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोहागपुर श्रीमति उषा मरावी तथा थाना प्रभारी माखन नगर अनूप कुमार उड़के द्वारा अलग अलग टीमो को गुमशुदा की तलाश हेतु लगाया गया। इसी दौरान दिनांक 20/12/2025 को पुलिस द्वारा गुमशदा शुभम कीर को मृत अवस्था में बागरा तवा के जंगल में ढूंढ निकाला जिसका मर्ग क्र 101/25 धारा धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीएचसी माखन नगर से कराया गया। डाक्टर द्वारा मृतक शुभम की मृत्यु मुंह और सिर में चोट पहुंचाने के कारण होना लेख किया जो मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध
हत्या का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही थी।
थाना माखन नगर व थाना सोहागपुर की पुलिस टीम केवलराम कीर द्वारा बताये एंगल पर एवं अन्य बिंदुओं पर आरोपी की तलाश कर रही थी। केवलराम द्वारा पुलिस व परिजनों को जो रेत कंपनी के कर्मचारियो द्वारा रात्रि 12 बजे 4-5 बोलरों में आकर शुभम व करन कीर से झगडा करने की कहानी बताई गई थी उसकी सत्यता की जांच रोड पर स्थित सीसीटीव्ही कैमरों से की गई जो केवलराम कीर द्वारा बताये समय से मेल नहीं खा रही थी। केवलराम ने पूछताछ पर समय रात्रि 12 बजे से 10 बजे बताया गया। जो उसके कथन में विरोधाभास हो रहा था। परंतु केवलराम के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर दिनांक 17/12/2025 रात्रि में उसके घर पर होने की जानकारी मिली। चूंकि दोनों मृतको के शव ग्राम मनवाडा से करीब 20 और 40 किमी की दूरी पर होने से संदेह हुआ कि इस घटना में 2 या 2 से अधिक लोग शामिल होंगे। पुलिस द्वारा पुनः मनवाडा से बागरा तवा व सोहागपुर तरफ जाने के रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगालना प्रारंभ किया जो रात्रि करीब 12 बजे एक आटो बाबई से बागरा तवा तरफ जाते दिखा वहीं आटो करीब 1 बजे सेमरी हरचंद में लगे सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दिया जो आगे सोहागपुर तरफ नहीं गया। जिससे संदेह व्यक्त हुआ कि घटना में आटो का उपयोग हुआ है।
पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि केवलराम कीर के पास एक सवारी आटो है जिसे उसका भांजा नवल कीर चलाता है उक्त दिनांक 17/12/25 को रात्रि में केवलराम की पत्नी लक्ष्मीबाई के मायके ग्राम सिंगवाडा थाना सोहागपुर तरफ से कुछ लोग आये थे। जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उस रात्रि केवल राम का साला दिनेश उर्फ दिन्नू, साला बंटी, सास बैजंती बाई तथा सौरभ नाम का लडका आया था। पुलिस द्वारा संदेहियों के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटाई गई। जो संदेही नवल कीर, दिनेश उर्फ दिन्जू, सौरभ के रात्रि में ग्राम मनवाडा से बागरा तवा होते हुए सोहागपुर तरफ जाने की जानकारी प्राप्त हुई जो पुलिस द्वारा संदेही नवल कीर, केवलराम कीर से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथी दिनेश उर्फ दिन्नू, सौरभ तथा ग्राम मनवाडा के अजय कीर उर्फ पौटा के साथ मिलकर शुभम कीर व करन कीर की हत्या करने की बात स्वीकार किया। पुलिस द्वारा केवल कीर, नवल कीर तथा अजय उर्फ पोटा को गिरफ्तार कर लिया गया है 02 अन्य आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए सतारा महाराष्ट्र भाग गये थे जो सोहागपुर अनुविभाग की एक टीम द्वारा सतारा महाराष्ट्र से आरोपी दिनेश उर्फ दिन्नू तथा सौरभ को अभिरक्षा में लिया है।
पूरा मामला इस प्रकार है 17 दिसंबर को आरोपी केवलराम घर सुसराल पक्ष से सास साला बंटी, साला दिनेश उर्फ दिन्नू, बंटी का लडका सौरभ और मेरी सास बैजंती मेरे घर आये थे। रात करीब 9 बजे की उसका पत्नी लक्ष्मीबाई तथा भांजे नवल कीर से वाद विवाद हो गया था। जिसके बाद नवल, सौरभ तथा साला दिनेश उर्फ दिन्नू, सौरभ की पल्सर मोटर साइकिल से तथा मेरी पत्नी लक्ष्मीबाई, लडकी खुशी, नवल की पत्नी दिव्या व साला बंटी, मेरी सास वैजंती गांव के अमन कीर की आटो से धानाबड नवल के सास ससुर के पास निकल गये थे। रात करीब 10 बजे मेरा दोस्त अजय कीर उर्फ पोटा केवलराम कीर के घर आया। तभी मनवाडा के शुभम कीर तथा उसका भाई करन कीर उर्फ लाल चूडा स्कूटी से मेरी घर पर आये जो काफी शराब पिये हुए थे। दोनो गाली गलौज करने लगे। आरोपी केवलराम कीर व अजय उर्फ पोटा ने जाने का कहा तो वे नहीं गये उनसे विवाद करने लगे। इसी बीच अजय उर्फ पोटा ने आरोपी नवल कीर को फोन लगाकर बता दिया कि शुभम कीर और करन कीर उर्फ लाल चूड़ा से झगडे की बात बता दी। मृतक शुभम ने भी किसी को फोन कर दिया तो केवलराम कीर डंडे से शुभम कीर के सिर में मार दिया जिससे वह वहीं गिर गया। करन कीर उर्फ लाल चूड़ा वहां से भाग गया और मेरी नैनो कार के पीछे छुप गया। केवलराम कीर ने मृतक शुभम को फोन स्विच आफ कर दिया। कुछ देर बाद नवल कीर, सौरभ तथा दिनेश उर्फ दिन्नू जिनको देखकर करन कीर उर्फ लाल चूडा घर के पीछे खेत तरफ भाग गया जिसको नवल कीर, अजय उर्फ पोटा, सौरभ तथा दिनेश उर्फ दिन्जू ने खेत में पकड़ लिया और डंडे लात घूसों से मारपीट किया जिससे वह बेहोश हो गया। नवल तथा सौरभ की पल्सर से बाबई से उनका आटो लेने आये। और आटो में पीछे तरफ शुभम तथा करन कीर उर्फ लाल चूड़ा को डाल दिया नवल तथा अजय उर्फ पोटा ने शुभम की स्कूटी तथा मोबाइल को राइस मिल में पटक दिया और वापस घर आकर आटो में नवल, अजय उर्फ पोटा, सौरभ तथा दिनेश उर्फ दिन्नू से बागरातवा तरफ जगल में ले जाकर दिनेश और नवल ने शुभम कीर के सिर व मुंह में बका मारकर हत्या कर लाश को वहीं फेंक दिया इसके बाद करन कीर उर्फ लाल चूड़ा को मारने के लिए नीचे उतारे तभी रेल्वे कर्मचारी के टार्च की रोशनी पड़ी तो आरोपी डर गये और करन कीर उर्फ लाल चूड़ा महेन्द्रवाडी वाले रास्ते से लेकर सेमरी होते हुए को बांसाखापा सोहागपुर तरफ ले गये और जो बेहोश था। करन कीर उर्फ लाल चूडा की मौत रेल कटने से हो जाये इसलिए उसको रेल्वे फाटक के पास ट्रैक पर लिटा दिया जो उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई और वह मर गया। इसके बाद आरोपी सौरभ, नवल, दिनेश उर्फ दिन्नू तथा अजय उर्फ पोटा ने सोहागपुर में ढाबे में मछली पार्टी की थी।
सोहागपुर अनुविभाग की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए दोहरे जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ने एवं मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
आरोपियों में केवलराम कीर पिता दुलीचंद कीर उम्र 40 साल नि ग्राम मनवाडा थाना माखन नगर पूर्व में तीसरे हत्याकांड में 20 वर्ष की सजा अपराध में भूमिका मृतक शुभम के सिर में डंडा मारना एवं हत्या की प्लानिंग गिरफ्तार अभिरक्षा गिरफ्तार नवल कीर पिता कैलाश कीर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सांगाखेडा हाल मनवाडा थाना माखन नगर
मृतको को आटो से ले जाना शुभम को बके से मारना एवं करन का रेल्वे ट्रैक पर डालना गिरफ्तार अजय कीर उर्फ पोटा पिता अमर सिंह कीर उम्र 23 साल नि ग्राम मनवाडा थाना माखननगर चोरी की गाडियां बिकवाने वाला गिरफ्तार दिनेश उर्फ दिन्नू पिता गुट्टू इमने उम्र 35 ग्राम सिंगवाडा थाना सोहागपुर थाना सोहागपुर में हत्या का प्रकरण 20 की सजा अपील में बाहर शुभम कीर को बका मारकर हत्या व करन को ट्रैक पर डालना अभिरक्षा सौरभ पिता बंटी लाल इमने उम्र 21 ग्राम सिंगवाडा थाना सोहागपुर करन कीर को लात मुक्को से मारना व रेल्वे ट्रैक पर डालना अभिरक्षा पुलिस द्वारा जप्त सामग्री मे एक आटो, 05 मोबाइल फोन 01 बका, 02 डंडे
इस मामले में सराहनीय भूमिका निरी उषा मरावी थाना प्रभारी सोहागपुर, निरी अनूप कुमार उड़के थाना प्रभारी माखन नगर, उनि आकाशदीप पचाया चौकी प्रभारी सेमरी हरचंद, उनि अशोक बरबडे, उनि लहानु उबनारे, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला, सउनि दिनेश पाल, सउनि गोपाल पाल, सउनि प्रकाश राजपूत, प्र आर अजय रघुवंशी, प्र आर आर नरेश मलिक, आर आयुष, आर रविन्द्र, म आर सलोनी, म आर सिंधू, आर चेतन एवं सायबर सेल से आर संदीप आर दीपेश शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment