मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा का विशेष सम्मेलन संपन्न, सर्वसम्मति से हुए निर्णय
भव्यता से मनेगा मां नर्मदा का प्रकटोत्सव और हर्षोल्लास से लगेगा श्रीरामजी बाबा मेला
आटो कट से जलेंगी शहर की स्ट्रीट लाइट
नपा को होगी बिजली के बिल में लाखों की बचत
नर्मदापुरम्। मंगलवार को नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन नपा के कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें मां नर्मदा प्रकटोत्सव भव्यता से मनाए जाने एवं पूर्व की तरह श्रीरामजीबाबा मेले का आयोजन किए जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय हुए। इस विषय को सभी सभापति और पार्षदगणों द्वारा मेज थपथपाकर पारित किया गया। नगर की स्ट्रीट लाइटें आटो कट से जलेंगी और बंद होंगी। जिससे बिजली के बिल में लाखों की बचत होगी।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपा का विशेष सम्मेलन नपाध्यक्ष नीतू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया, सभापतिगण, पार्षदगण एवं नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री सोनी ने बताया कि इस विशेष सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष श्री राजोरिया द्वारा सफाई और पेयजल संबंधी विषय पर अपनी बात रखी गई। वहीं पार्षद राहुल गौर द्वारा वार्ड में कचरा वाहन न आने की शिकायत की। शिकायत का उत्तर देते हुए उपयंत्री ने बताया कि वाहन सुधर चुके हैं। जल्द इस समस्या का समाधान हो जाएगा। पार्षद बंटी परिहार द्वारा कालोनियों में सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था के विषय पर अपनी बात रखी। साथ ही विशेष सम्मेलन में पूर्व में पीआईसी की बैठक के विषय पर चर्चा की गई। उपयंत्री दीक्षा तिवारी द्वारा रखे निकाय की सभी स्ट्रीट लाइटों एवं पंप के कनेक्शन को सोलर पैनल के माध्यम से संचालित करने हेतु विषय पर होने वाले व्यय पर चर्चा हुई।
इस विशेष सम्मेलन में सभापति और पार्षदों के प्रश्नों का उत्तर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले एवं नपा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिए गए। बैठक के अंत में नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:
Post a Comment