मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव की रही धूम
स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
नर्मदा पुरम। प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर सरस्वती वंदना का सामूहिक गायन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती विनीता तिवारी द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के अवतरण का कारण तथा महत्व बताया। उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना मानव जीवन व्यर्थ है। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षिका श्रीमती रश्मि मालवीय द्वारा किया गया।
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सभी में नया उत्साह तथा उमंग जागृत हुई। कार्यक्रम में मेघा ठाकुर, प्रिया चौरे, अंबिका साहू, कामाक्षी दुबे, अपर्णा श्रीवास्तव, सुनीता सोनवने तथा समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment