मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
कलेक्टर सोनिया मीना ने किया ध्वजारोहण
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान के गायन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। ध्वजारोहण के उपरांत सेमेरिटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान का गायन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरा रंग
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के 22 बच्चों के समूह ने सत्य स्वरूप तू देव गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसी प्रकार सेमेरिटन स्कूल द्वारा जय हो गीत पर 40 छात्र-छात्राओं के समूह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के 23 छात्रों के समूह ने मध्य प्रदेश की गाथा मारो मध्यप्रदेश गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक और एकता की भावना को जीवंत कर दिया। शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 16 छात्रों के समूह ने लोकप्रिय कालबेलिया नृत्य द्वारा उपस्थित नागरिकों का मन मोह लिया। स्प्रिंगडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12 छात्राओं के समूह ने धीम त द रे गीत पर आकर्षक शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश नंदन व्यास एवं श्रीमती शर्मा ने किया।
कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक सभी बच्चों से मिले उन्होंने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम में नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड वितरण भी किया तथा सभी बच्चों के साथ ही सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर संभागायुक्त के.जी तिवारी, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment