मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत इकाइयों का उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन बढ़ाया जाए : कलेक्टर
कलेक्टर ने पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित इकाइयों एवं कृषि कार्यों का किया निरीक्षण
इकाई संचालकों एवं कृषकों से चर्चा कर व्यवसाय, कृषि एवं प्रसंस्करण की जानकारी प्राप्त की
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा स्थापित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर हितधारकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजना से मिले लाभ, उत्पादन क्षमता, व्यवसाय विस्तार, विपणन प्रणाली तथा रोजगार सृजन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने नर्मदापुरम स्थित अमृत मसाला यूनिट की संचालक श्रीमती आरती खंडेलवाल एवं विकसित एएलपी महिला स्वसहायता समूह से यूनिट संचालन की प्रक्रिया, योजना से प्राप्त अनुदान, उत्पाद निर्माण और विक्रय व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया कि मसाला एवं आटा उत्पादन इकाई के उत्पादों के प्रभावी विक्रय के लिए ठोस प्रयास किए जाएं, जिससे लाभान्वित हितग्राहियों की आय में और वृद्धि हो सके।
इसके पश्चात कलेक्टर ने विकासखंड माखननगर के ग्राम समौन में सिंघाड़ा एवं मखाना उत्पादन कृषि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से सिंघाड़ा एवं मखाना उत्पादन की तकनीकों, खेती की विधि तथा प्राप्त लाभों पर चर्चा की। इस दौरान कृषक अरविंद दुबे ने बताया कि उन्होंने दरभंगा स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा अब मखाने के बीज भी स्वयं तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन की सहायता एवं विभागीय मार्गदर्शन से यह खेती और अधिक लाभदायक सिद्ध हो रही है। कलेक्टर ने उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर मखाना प्रसंस्करण एवं विपणन की संभावनाओं को तलाशा जाए तथा कृषकों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर ने पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित एक अन्य हितग्राही श्रीमती नेहा व्यास द्वारा संचालित सतपुड़ा पिकल्स इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अचार उत्पादन, पैकेजिंग, प्रसंस्करण और विपणन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर विक्रय बढ़ाने के लिए उपयोगी सुझाव भी हितग्राहियों के साथ साझा किए तथा उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री, मेलों एवं विभिन्न आयोजनों में स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाए।
इसी क्रम में कलेक्टर ने सेमरी हरचंद क्षेत्र में हितग्राही लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा द्वारा ड्रिप मल्चिंग पद्धति से की जा रही बागवानी एवं सब्जी खेती का निरीक्षण किया। कृषक द्वारा बताया गया कि इस पद्धति से पैदावार में वृद्धि हुई है, खरपतवार एवं कीटजनित रोगों से निजात मिलती है तथा उर्वरकों का वाष्पीकरण नहीं होने से पौधों को निरंतर पोषण मिलता रहता है।
कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों के प्रयासों की सराहना करते हुए शासन की योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापना को अत्यंत लाभकारी पहल बताया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक उद्यान की श्रीमती रीता उईके, तहसीलदार माखननगर, तहसीलदार सोहागपुर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment