मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग अलग स्थानों का किया, शैक्षिक भ्रमण
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को कक्षा से बाहर वास्तविक अनुभवों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करना था। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस यात्रा में बच्चों का मार्गदर्शन किया।
शैक्षिक यात्रा के दौरान अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्थानों का भ्रमण किया।कक्षा 1 – भीलट देव (स्थानीय संस्कृति और इतिहास से परिचय) कक्षा 2 – भीमबेटका (विश्व धरोहर स्थल के प्रागैतिहासिक गुफाचित्र) कक्षा 3 – भोपाल शहर सैर-सपाटा (स्थानीय स्थलों का अवलोकन) कक्षा 4 – बालाजीपुरम, बैतूल (आस्था एवं सांस्कृतिक अध्ययन) कक्षा 5 – साँची (बौद्ध स्तूप और ऐतिहासिक स्मारक) कक्षा 6 – पीपुल्स मॉल भोपाल (मनोरंजन के साथ आधुनिक सुविधाओं का अनुभव) कक्षा 7 – साइंस सेंटर एवं योगा हॉल भोपाल (विज्ञान, तकनीक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ) कक्षा 8 – भोपाल फन पाल (मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से समूह निर्माण और सीख) भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक अनुभव प्राप्त किया, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और व्यवहारिक सीख के भी महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किए।
बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा का आनंद लिया। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण बच्चों की बहुआयामी शिक्षा के लिए अत्यंत लाभदायक हैं और आगे भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे।


No comments:
Post a Comment