लोकायुक्त टीम ने उपसंचालक कृषि हेड़ाऊ को चालिस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा खाद बीज लायसेंस बहाली के नाम पर मांगे थे एक लाख रुपए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 8 December 2025

लोकायुक्त टीम ने उपसंचालक कृषि हेड़ाऊ को चालिस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा खाद बीज लायसेंस बहाली के नाम पर मांगे थे एक लाख रुपए




 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


लोकायुक्त टीम ने उपसंचालक कृषि हेड़ाऊ को चालिस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा 

खाद बीज लायसेंस बहाली के नाम पर मांगे थे एक लाख रुपए




 एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। विनायक खाद बीज भंडार की दुकान का एक वीडियो विगत दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसकी जाँच के नाम पर उप संचालक किसान कल्याण एवं क़ृषि विभाग जयराम हेड़ाऊ
ने उस दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया था, वहीं आवेदक राजनारायण गुप्ता ने लाइसेंस की बहाली हेतु उप संचालक कृषि जयराम हेड़ाऊ से इस मामले को लेकर मिला तो उन्होंने आवेदक से ₹100000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर आवेदक श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर को शिकायत की।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर एवं मनोज कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।
 लोकायुक्त की टीम ने आवेदक राजनारायण गुप्ता
की शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाए जाने पर सोमवार को आरोपी उप संचालक क़ृषि जयराम हेड़ाऊ पिता विष्णु हेड़ाऊ निवासी एफ 3 सिविल लाइन नर्मदापुरम को कषि विभाग कार्यालय मे आवेदक से ₹40000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
लोकायुक्त से मिली जानकारी अनुसार ट्रेप दल सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, निरीक्षक रजनी तिवारी,
प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल,
आरक्षक मुकेश परमार ,आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here