मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सीनियर ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिमालय हैंडबॉल एकेडमी नर्मदापुरम विजेता
नर्मदापुरम। हाल ही में भोपाल में आयोजित सीनियर ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिमालय हैंडबॉल एकेडमी नर्मदापुरम विजेता बना। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था। हिमालय हैंडबॉल अकादमी ने खिताबी मुकाबले में ग्वालियर को 22-17 गोलों के अंतर से हराकर विजेता खिताब पर कब्जा किया। बना हिमालय हैंडबॉल अकादमी के सुमित कहार बेस्ट स्कोरर ऑफ टूर्नामेंट तथा विजय कुमार को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि पर नर्मदा पुरम जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष शर्मा, शाला प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, सचिव डॉ. सचिन खम्परिया, ऑस्कर मोसेस, विनोद कुमार साहू, आर के सिंह, विक्रांत खम्परिया, राजेन्द्र रघुवंशी सहित सभी खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

No comments:
Post a Comment