देर शाम सतरस्ते से हटाया अतिक्रमण नपा टीम के साथ सीएमओ उतरी सड़क पर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 8 December 2025

देर शाम सतरस्ते से हटाया अतिक्रमण नपा टीम के साथ सीएमओ उतरी सड़क पर


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ के


 देर शाम सतरस्ते से हटाया अतिक्रमण 

नपा टीम के साथ सीएमओ उतरी सड़क पर 


नर्मदापुरम्। नगर के प्रमुख चौक सतरस्ते पर अतिक्रमण कर सब्जी और फल के ठेले लगाने वालों पर आज नगरपालिका की टीम द्वारा देर शाम कार्रवाई की गई। साथ ही मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर जुर्माने के साथ ही जब्त की कार्रवाई की जा रही है। यातायात को सुगम बनाने के लिए नपा की टीम के साथ आज स्वयं सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों को निर्धारित पर स्थान पर जाने तथा गंदगी और कचरा करने वालों पर जुर्माने करने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण दल में राजस्व शाखा से सुनील अवस्थी, ब्रजेश सारवान, स्वच्छता उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी,  सतीष यादव सहित अतिक्रमण दल उपस्थित रहा। नगरपालिका की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह से मार्ग को अवरूद्ध न करें, इससे नागरिकों को परेशानी होती है।  दोबारा अतिक्रमण कर सड़क  मार्ग अवरूद्ध किया तो जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here