विधायक के हस्तक्षेप के बाद कालोनाइजर ने नागरिकों को दिया मार्ग
नपाध्यक्ष के निवास पर पहुंचे थे रसूलियावासी, की शिकायत, समस्या का हुआ समाधान
नर्मदापुरम्। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के हस्तक्षेप के बाद वार्ड नंबर 22 में कालोनाइजर द्वारा स्थानीय नागरिकों का रास्ता दिए जाने की आज समस्या का समाधान किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री दीक्षा तिवारी एवं गौरव वर्मा के साथ कालोनाइजर और वार्डवासी उपस्थित थे।
उपयंत्री दीक्षा तिवारी ने बताया कि रसूलिया स्थित वार्ड 22 के नागरिकों द्वारा नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निवास पर पहुंचकर रास्ता देने की मांग की थी। जिस पर आज विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के साथ विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा निरीक्षण किया गया और कालोनाइजर को समझाइश देने के बाद रसूलियावासियों की रास्ते की समस्या का समाधान कराया गया। स्थानीय कालोनीवासियों ने विधायक डॉ शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती यादव सहित नपा के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या का समाधान हो जाने के बाद धन्यवाद दिया।

No comments:
Post a Comment