मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा ने जलवाए अलाव, ठंड में नागरिकों के लिए बने सहारा
नपाध्यक्ष और सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश
नर्मदापुरम्। जहां पारा दिनों दिन गिरता जा रहा है वहीं पारे की स्थिति को देखते हुए नगरपालिका द्वारा नगर में करीब 12 स्थानों पर अलाव जलाकर नागरिकों को राहत प्रदान की जा रही है। इसके अलावा रैन बसेरों में नपाध्यक्ष द्वारा नए गद्दे, कंबल और तकिए प्रदान किए गए थे।
प्रभारी अधिकारी उपयंत्री रीना गुप्ता ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सेठानीघाट, कोरीघाट, विवेकानंद घाट, बस स्टेंड, सतरस्ता, जिला अस्पताल में दो स्थानों पर, इंदिरा चौक, संजीवनी अस्पताल के पास, हीरोहोंडा शोरूम के पास अलाव जलाए रहे हैं।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि नर्मदापुरम् धार्मिक नगरी है। यह प्रतिदिन अनेक स्थानों से परिक्रमावासी और श्रद्धालुगण आते हैं दोनों रैन बसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा नगर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जाने के निर्देश दिए गए हैं। कड़कड़ाती ठंड में श्रद्धालुओं को राहत प्रदान की जा सके।

No comments:
Post a Comment