मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जय हो समिति माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान 279वाँ सप्ताह
नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की पवित्र धरा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के संकल्प के साथ जय हो समिति द्वारा संचालित माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 279वाँ सप्ताह आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समिति के साथियों ने विवेकानंद घाट परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के दौरान प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। समिति द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, नदी संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया।
सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित विशाल बावरिया, राजेश वर्मा, गणेश यादव, सागर पटेल, रमेश उपरारिया, संजू प्रजापति, अजय बावरिया, सौरभ वर्मा, परि उपरारिया, प्रियांशु मालवीय, श्रेयांश केवट, बद्री केवट, अनुराग वर्मा, राजा मालवीय, कौशिक बावरिया, पीतांबर चक्रवर्ती, श्रेयांश गौर उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment