कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वारा बसंत उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया
नर्मदा पुरम। श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल में बसंत उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर बसंत का आनंद उठाते हुए सुहाग सामग्री बांटी । पीत रंग के वस्त्रों को अंगीकार करते हुए सरस्वती पूजन किया। बसंत उत्सव का आरंभ सरस्वती वंदना और भजनों से करते हुए भोजन का आनंद लिया।
इस अवसर पर माला पांडे, मोना पांडे ,पुनीता पांडे , बानी मिश्रा, ज्योति दीक्षित, कीर्ति शुक्ला, रेखा शुक्ला ,अंजू शुक्ला, गिरजा शुक्ला , स्वाति शुक्ला, रचना दुबे ,लक्ष्मी दुबे, अर्चना दुबे, पूर्णिमा तिवारी, निधि त्रिपाठी, नमिता शुक्ला, नम्रता वाजपेई ,किरण बाजपेई निवेदिता दीक्षित, प्रीति दीक्षित, कीर्ति प्रशांत तिवारी, रिचा तिवारी, सुनीता मिश्रा, अपूर्वा दुबे, ज्योति दीक्षित,कीर्ति द्विवेदी, अंकिता तिवारी, सरोज दीक्षित,संध्या अवस्थी संगीता त्रिपाठी इन सब सभी सदस्यों की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम सफल और शानदार रहा
No comments:
Post a Comment