पचमढ़ी महोत्सव 2024-25: साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का संगम, 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा पचमढ़ी महोत्‍सव इस वर्ष कॉर्नीवल का आयोजन रहेगा मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 21 December 2024

पचमढ़ी महोत्सव 2024-25: साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का संगम, 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा पचमढ़ी महोत्‍सव इस वर्ष कॉर्नीवल का आयोजन रहेगा मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


पचमढ़ी महोत्सव 2024-25: साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का संगम,

26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा पचमढ़ी महोत्‍सव

इस वर्ष कॉर्नीवल का आयोजन रहेगा मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र


नर्मदा पुरम । मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इस वर्ष 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाला पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित होगा। साहसिक गतिविधियों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, इस महोत्सव में हर उम्र और रुचि के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा।

साहसिक गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम

      इस वर्ष पचमढ़ी महोत्सव में साहसिक ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग, और अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियाँ पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। खासतौर पर, पचमढ़ी रन, भोजन मिलेट कैफे, जैविक खाद्य महोत्सव और ताजे प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही पक्षी दर्शन, प्रकृति भ्रमण और तितली दर्शन जैसी गतिविधियाँ पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाएंगी।

हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन

      हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक, तारों का अवलोकन, और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर यात्रा भी महोत्सव का हिस्सा होंगे। ये गतिविधियाँ पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी।

विशेष आकर्षण और संगीत प्रस्तुतियाँ

 पचमढ़ी महोत्सव के दौरान 26 दिसंबर को एक रंगारंग कार्निवल का आयोजन होगा, जो कि महोत्‍सव का मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र होगा। जिसमें पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, 29 दिसंबर को मिलिट्री बैंड द्वारा एक सुमधुर संगीत प्रस्तुति दी जाएगी। 

महोत्सव में खासतौर पर 30 दिसंबर को सारेगामापा और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने मधुर स्वरों से महोत्सव को संगीतमय बनाएंगी। 31 दिसंबर को हास्य कवि हिमांशु बवंडर (शर्मा) पर्यटकों के लिए हंसी-ठहाकों के साथ वर्ष 2024 को विदाई देंगे।

नववर्ष उत्सव

      नववर्ष उत्सव के दौरान पर्यटक पचमढ़ी में वर्ष 2025 के पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे। पचमढ़ी का प्राकृतिक सौंदर्य और शांति नए साल का स्वागत करने के लिए एक उत्तम स्थल प्रदान करेगा।

एक सप्ताह का उत्सव

      पचमढ़ी महोत्सव का एक सप्ताह का यह आयोजन पर्यटकों को साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक अनुभवों का संपूर्ण मिश्रण प्रदान करेगा, जिससे हर व्यक्ति को एक सकारात्मक और उत्साही अनुभव प्राप्त होगा। पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा, और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करेगा।

No comments:

Post a Comment

मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव  नर्मदा पुरम को सफाई मे...

Post Top Ad

Responsive Ads Here