मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्मार्ट मीटर के विरोध में महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में जबरन स्मार्ट मीटर न लगाने, जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं उनके यहां से हटाया जाए
नर्मदा पुरम। नगर काँग्रेस कमेटी द्वारा आज स्मार्ट मीटर के विरोध में महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जबरन स्मार्ट मीटर न लगाने, जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं उनके यहां बहुत अधिक बिल आने की शिकायत पर तुरंत जाँच कर पुराना मीटर लगाने एवं बार बार बिजली गुल होने की समस्या को हल करने की मांग की गई मांग पूरी न होने की स्थिति में पूरे जिले में आंदोलन कर जिला बंद करने की चेतावनी दी गई चर्चा के दौरान महाप्रबंधक श्री भदौरिया ने नए स्मार्ट मीटर न लगाने एवं शासन से मार्गदर्शन लेने का आश्वासन के साथ ही जिनके यहां अधिक बिल आ रहे हैँ उनकी शिकायत पर तुरंत निराकरण करने का आश्वासन दिया घेराव में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवकांत गुड्डन पाण्डेय पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रगोपाल मलैया अनोखी राजोरिया श्रीमती मीना वर्मा अजय सैनी फेजान उल हक महेश पाण्डेय जीजी जोसफ राजेंद्र मिश्रा श्याम दुबे अनिल सक्सेना प्रताप ठाकुर गुलाम मुस्तफ़ा विजेंद्र राजपूत राजेश चौहान कमलेश बाथरे कपिल यादव हेमंत चौधरी अनिल रेकवार नंदू वर्मा अमित खत्री कुलदीप राठौर आफरीद अफराज खान बबलू मीना सूरज तिवारी कीर्ति मिश्रा प्रेम राजोरिया आनंद पक शैलेन्द्र तोमर धीरज बहुत्रा देवीदास सहित अन्य कांग्रेस जन एवं आम उपभोक्ता भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment