अब बच्चों को जमीन पर बैठकर नहीं करनी होगी पढ़ाई ,बल्कि बेंच पर बैठकर करेंगे पढ़ाई स्कूल में बेंच ओर डेस्क देखकर बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 6 August 2025

अब बच्चों को जमीन पर बैठकर नहीं करनी होगी पढ़ाई ,बल्कि बेंच पर बैठकर करेंगे पढ़ाई स्कूल में बेंच ओर डेस्क देखकर बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अब बच्चों को जमीन पर बैठकर नहीं करनी होगी पढ़ाई ,बल्कि बेंच पर बैठकर करेंगे पढ़ाई

स्कूल में बेंच ओर डेस्क देखकर बच्चों में खुशी का माहौल  दिखाई दिया

सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा 

जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के मार्गदर्शन में 

शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए  


नर्मदा पुरम। सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य अब बच्चों को जमीन पर दरी पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी होगी बल्कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी बेंच पर बैठेंगे और सामने रखे अपने डेस्क पर अपनी किताबें रखेंगे। या यू कहे कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूल जैसा माहौल दिखाई देगा। 

बरसात के मौसम को देखते हुए नीचे बैठने में जीव जंतु का डर भी बच्चों में बना रहता है ,स्कूल में बेंच ओर डेस्क देखकर सभी बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया। ओर इससे उनका उत्साहवर्धन भी हुआ। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते ,ग्राम सरपंच कोधुराम मेहरा, स्कूल प्रधानाध्यापक संतोष साहू , सुरेश बरेले के साथ साथ कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here