मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सेवानिवृत्त हुए नपा के कर्मचारी, नपाध्यक्ष और सीएमओ ने दी शुभकामनाएं
नपा के तीन कर्मचारी सेवानिवृत्त, दी भावभीनी विदाई
नर्मदापुरम्। ढोल ढमाकों के साथ नगरपालिका के तीन कर्मचारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण गुरूवार को सेवानिवृत्त हो गए। विदाई समारोह में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले आरएसआई बसंत रावत, नपा कर्मी नन्हेंलाल कहार, संतोष शुक्ला शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह बघेल ने किया। सेवानिवृत्ति समारोह उपयंत्री दीक्षा तिवारी, आयुष रिछारिया, रीना गुप्ता, अंबक पाराशर, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी के साथ ही सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे। कर्मचारियों को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि आपके द्वारा किए गए सेवा के कार्य नगरपालिका हमेशा याद रखेगी। आप जैसे कर्तव्य के प्रति ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति विरले ही होते हैं। आपने जीवन में अनेक चुनौतीपूर्ण कार्य कर नगर के नागरिकों को राहत प्रदान की है आपके सेवाभाव को शत-शत नमन।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने कहा कि हम आपके आभारी हैं कि आपने बहुत लंबा समय नगरपालिका परिषद को दिया है। आप ज्ञान के अकूत भंडार हैं हमारी इच्छा है कि आप अपने ज्ञान से समाज को जागरूक करें। जब हम शासकीय सेवा में रहते हैं तो शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते हैं। अब आप अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करें। आप स्वस्थ्य रहें आप खुशहाल रहें।
[
No comments:
Post a Comment