जिले में धूमधाम से मनाया जाए 79वा स्वतंत्रता दिवस : कलेक्टर सोनिया मीना स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां समय पूर्व की जाए पूर्ण शालाओं का हो प्रभावी निरीक्षण, स्थायी रूप से हल की जाए समस्याएं स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अधिकारी समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने की योजनाओं एवं अभियानों की समीक्षा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 31 July 2025

जिले में धूमधाम से मनाया जाए 79वा स्वतंत्रता दिवस : कलेक्टर सोनिया मीना स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां समय पूर्व की जाए पूर्ण शालाओं का हो प्रभावी निरीक्षण, स्थायी रूप से हल की जाए समस्याएं स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अधिकारी समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने की योजनाओं एवं अभियानों की समीक्षा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिले में धूमधाम से मनाया जाए 79वा स्वतंत्रता दिवस : कलेक्टर सोनिया मीना

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां समय पूर्व की जाए पूर्ण

शालाओं का हो प्रभावी निरीक्षण, स्थायी रूप से हल की जाए समस्याएं

स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अधिकारी

समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने की योजनाओं एवं अभियानों की समीक्षा


नर्मदापुरम। जिले में गरिमामई पूर्ण तरीके से मनाया जाए देश का 79 स्वतंत्रता दिवस। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम। वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए की जाए राष्ट्रीय पर्व की समस्त तैयारी। उक्त निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की समस्त तैयारी एक दिवस पूर्व सुनियोजित ढंग से पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में पचमढ़ी में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा इसके लिए उन्होंने एसडीएम पिपरिया को निर्देश दिए की राजभव में स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा महामहिम राज्यपाल के आगमन की समस्त तैयारी पूर्व नियोजन ढंग से कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए की समस्त अधिकारी सोपे गए दायित्वों का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा सराफ, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में डी ग्रेड प्राप्त करने वाले विभाग ग्रेडिंग एवं रैंकिंग दोनों मापदंडों में प्रगति लाए। उन्होंने सीएम नर्मदा पुरम को निर्देशित किया कि समस्त बीएमओ के साथ नियमित रूप से चर्चा कर शिकायतों की समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि लंबित शिकायतो के अनिराकरण होने के स्पष्ट कारणों को ज्ञात कर उन पर काम करे। सीमांकन संबंधित शिकायतो की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम इन शिकायतों की निराकरण के लिए स्वयं व्यक्तिगत रूप से इनकी मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने कहा कि किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायतों का पूर्ण परीक्षण कर उनका समाधान किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भू अभिलेख अधिकारी इन शिकायतों को विशेष रूप से मॉनिटर करें। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की 500 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। विशेष रूप से नजूल, महिला बाल विकास विभाग तथा ऐसे अन्य विभाग जिनकी 500 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की संख्या ज्यादा हो वे सबसे पुरानी शिकायतों को चिन्हित कर उन पर काम करें।

सीएम डैशबोर्ड पर जिले की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, बटवारा एवं नामांतरण आदि के मामलों में बेहतर से बेहतर स्कोर अर्जित करें। कलेक्टर ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर उल्लेखित केपीआई का पूर्ण रूप से परीक्षण कर ले। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी केपीआई को समझे तथा उसके अनुसार विभागीय पोर्टल पर जानकारी अद्यतन की जाए।

समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी प्रकरण में लापरवाही ना बरती जाए। पूर्व वर्षों में जिन प्रकरणों में स्कॉलरशिप का वितरण न किया गया हो उन्हें चिन्हांकित कर सूचीबद्ध कर लिया जाए। साथ ही सत्यापन जैसे घटकों के कारण अगर कोई स्कॉलरशिप का वितरण न हुआ हो तो उन्हे भी चिन्हित कर शीघ्र ही उसमे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाए।

इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई, समय सीमा प्रकरण, आयोग एवं अन्य न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने संभाग आयुक्त द्वारा चिन्हित किए गए समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों के अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निराश्रित गौवंश को सड़कों से स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में स्थानांतरित करने की कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए समस्त सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप गोवंश को स्थानांतरित किया जाए। जिन स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में स्थान रिक्त है उन्हें पूरी क्षमता के अनुरूप उपयोग किया जाए।

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों द्वारा शाला निरीक्षण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की अधिकारियों द्वारा आवंटित की गई शालाओं तथा अन्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण करता अधिकारी द्वारा जिन शालाओं की समस्याओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है संबंधित विभागीय अधिकारी उन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। निरीक्षण के उपरांत अधिकारी यह सुनिश्चित करें की परख ऐप पर निरीक्षण रिपोर्ट भी अद्यतन की जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी समस्या समाधान को सुनिश्चित किया जाने के लिए दोबारा उसी शाला का निरीक्षण करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के पीछे के मूल कारण का परीक्षण करें जिससे आगामी भविष्य में ऐसी समस्याएं उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी यह प्रयास करें कि उनके भ्रमण एवं निरीक्षण का शाला विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़े। साथ ही कुछ कर्मियों की पूर्ति अधिकारी अपने स्तर पर भी पूरा किए जाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अपने निरीक्षण के दौरान बच्चों से परिचय करें तथा उनसे कनेक्ट करने की कोशिश करें जिससे कि वह खुलकर अपनी समस्याओं एवं शंकाओं को आप सभी से बांटे।




No comments:

Post a Comment

समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र*

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ *समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र*  नर्मदापुरम। 13 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल के ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here