मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से
वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन
नर्मदापुरम। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वृंदावन के कृष्ण भक्तों द्वारा रासलीला का मंचन 13 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक किया जाएगा। यह जानकारी लीला के आयोजक जगन्नाथ मंदिर के ठाकुर राजा और सेमेरिटंस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने दी।
डा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रासलीला महोत्सव के दौरान वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला के सदस्य रासाचार्य फतेह कृष्ण शर्मा और उनके साथी श्रीराधा जन्म, गोमय श्रृंगार, सुदामा चरित, कंस वध, मुद्रिका चोरी सहित भगवान कृष्ण के चरित्र पर आधारित अन्य लीलाओं का मंचन करेंगे। उन्होंने बताया कि लीला का मंचन प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों से भगवान कृष्ण की लीलाओं के दर्शन कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

No comments:
Post a Comment