एके एन न्यूज़ एडिटर इन चीफ
ट्रेन मे चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 76 हजार का माल बरामद
जीआरपी इटारसी को मिली सफलता
एके एन न्यूज़ इटारसी। नर्मदा पुरम। इटारसी जीआरपी को एक बड़ी सफलता मिली है । ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया जिससे 4, 76000 का माल बरामद किया गया।
बदमाश यात्रियों के सोते समय उनके पर्स एवं बैग उठा कर नगदी व जेवरात निकालकर चोरी करता था । यात्री ट्रेनों में हो रही चोरियों की घटनाओं की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी थाना इटारसी की पुलिस को विशेष सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमति नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देशन में जीआरपी थाना इटारसी प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में सफलता मिली।
पंजाब मेल के ट्रॉली बैग में था सामान
फरियादी अरविंद कुशवाहा निवासी ग्राम बिजरोटा थाना तालवेहट जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश अपने परिवार के साथ ट्रेन 12137 पंजाब मेल एक्स के कोच एस /6 बर्थ नं 34, 36, 37, 38 पर कल्याण से ललितपुर की यात्रा कर रहा था । वे ट्राली बैग सीट के नीचे रख कर सो गये । सुबह नींद खुलने पर देखा तो सीट के नीचे रखा ट्राली बैग नहीं था । ट्राली बैग में एक कमर बंद चाँदी की वजनी 300 ग्राम कीमती 25000/-रु एक सोने की अंगूठी वजनी 3 ग्राम कीमती 15000 रूपये ,एक जोड़ चाँदी की पायल 200 ग्राम कीमती 20000 रूपये ,एक जोड़ सोने के टाप्स वजनी 4 ग्राम कीमती 20000 रुपये कुल कीमती मशरुका 80,000 रुपये कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था ।
जिस पर से थाना जीआरपी इटारसी पर असल अपराध क्रमांक 508/24 धारा 305 (सी) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । मुखबिर की सूचना पर शातिर बदमाश अश्वनी कुमार उर्फ गौतम पिता वासुदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया । जिससे पूछताछ करने पर उक्त अपराध की घटना घटित करना स्वीकार किया ,साथ ही आरोपी ने पूछताछ पर थाने के अन्य दो प्रकरणों में भी वारदात करना स्वीकार किया ।
जो आरोपी अश्वनी कुमार से थाना इटारसी के कुल 3 प्रकरणों मे कुल कीमती 4,76,000 रुपये का मशरुका बरामद किया गया । महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व मे उप.निरीक्षक श्रीलाल पडरिया, प्र.आर.678 कृष्णकुमार यादव, प्र.आर.313 अमित तिवारी, प्र.आर. 29 रामायण द्विवेदी, प्र आर 13 रानु अतुलकर, आर.174 बबलू, आर.651 विष्णु मूर्ति शुक्ला,आर.196 दीपक सेन, आर.497 राजेंद्र दायमा, आर.441 अमित जाट, आर.467 सुमित यादव की टीम को सफलता प्राप्त हुई है । पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
No comments:
Post a Comment