समेरिटंस के यशवर्धन को तैराकी में 2 गोल्ड, एक कांस्य पदक
नर्मदापुरम। समेरिटंस के तैराक यशवर्धन देखमुख ने सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। यशवर्धन ने 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैक स्ट्रोक तैराकी में स्वर्ण पदक जीते जबकि 100 मीटर बटर फलाई में कांस्य पदक जीता।
यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई थी। यशवर्धन की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालन समिति और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment